दिल्ली में चुनाव के लिए तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवानों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। CRPF ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया है। पत्र में बताया गया है कि जवानों को न तो ठीक से खाने-पीने की सुविधाएं मिल रही हैं और न ही साफ-सुथरे शौचालय उपलब्ध हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CRPF से ऐसी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत व्यवस्था में सुधार की पहल की है। CRPF के आईजी ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को 23 जनवरी को एक पत्र लिखकर स्थिति का विवरण दिया था। पत्र में, उन्होंने बताया कि जवानों को ठहरने के लिए दिए गए कमरे खराब हालत में थे, शौचालय गंदे और ओवरफ्लो हो रहे थे, और कई जवानों को ठीक से पीने का पानी और खाना भी नहीं मिल रहा था।
CRPF ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि:
- नांगलोई के कम्युनिटी सेंटर में शौचालय गंदा था।
- मुल्तान नगर में पीने का पानी उपलब्ध नहीं था।
- बक्करवाला स्थित केन्द्र में कई दिनों से बिजली नहीं थी।
इस रिपोर्ट के बाद, दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन समस्याओं को सुलझाने का काम शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CAPF की शिकायतों के मद्देनजर, वे अपने स्तर पर कमियों को दूर कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से जवानों से संपर्क करके उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ताकि चुनावी ड्यूटी के दौरान जवानों को कोई परेशानी न हो
दिल्ली में गणतंत्र दिवस और चुनाव के लिए CAPF की 225 कंपनियों को पुलिस के साथ लगाया गया है। इनमें लगभग 1750 जवान शामिल हैं जो अलग-अलग जिलों में दिन-रात काम कर रहे हैं। पिकेट ड्यूटी से लेकर गश्त करने एवं चुनावी बूथों पर इन्हें लगाया गया है। इनके ठहरने से लेकर उनके खाने-पीने तक की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है।
डिस्क्लेमर: इस खबर को ऑनलाइन तथा अन्य न्यूज एजेंसियों से संग्रहित किया गया है।