अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर RAF(CRPF) के ASI की मौत

अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) विंदा राय की मौत हो गई। विंदा राय, जो बिहार के वैशाली जिले के निवासी थे, 104 बटालियन RAF में एएसआई के पद पर तैनात थे।

विंदा राय रविवार रात को अपनी छुट्टी पर वैशाली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। RPF और GRP के जवानों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां रात करीब 11:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद सोमवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद उनका शव बिहार के लिए रवाना किया गया।

सिओ विनोद कुमार ने बताया, “104 बटालियन के हमारे यूनिट के एक एएसआई रैंक के अधिकारी बिंदा राय थे, जो वैशाली, बिहार के रहने वाले थे। कल वे अपनी छुट्टी पर जा रहे थे और उनका ट्रेन से रिजर्वेशन था। चश्मदीदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर वे करीब साढ़े 8 बजे ट्रेन में चढ़ गए थे। लेकिन, उन्हें कोई फोन आ गया और वे ट्रेन से उतरकर बात करने लगे।”

विनोद कुमार ने आगे कहा, “जब ट्रेन खुल गई, तो जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गए, जिससे यह हादसा हो गया। उस समय वहां मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के कार्मिकों ने उन्हें तुरंत जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।”

यह दुखद घटना एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा उपायों और यात्रियों के व्यवहार के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!