प्लॉट बेचने के नाम पर CRPF के उप निरीक्षक से आठ लाख की ठगी

ककोड़। प्लॉट बेचने के नाम पर युवक ने सीआरपीएफ के जवान से 8,14, 900 रुपये की ठगी कर ली। तगादा करने पर आरोपी ने जवान के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दस्तूरा निवासी देश दीपक ने बताया कि वह सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। 16 फरवरी 2020 में अपने मित्र पंकज शर्मा के साथ मित्र नितिन की शादी में सम्मलित होने के लिए गए थे। जहां उनकी मुलाकात मोहित शर्मा से हुई। कुछ दिनों बाद पंकज, नितिन के साथ मोहित उनके घर पर आया। मोहित ने कहा कि वह दस लाख रुपये में अपना प्लाट बेच रहा है। उसने उन्हें प्लॉट की वीडियो और डोक्येमेंट दिखाए। कहा कि रुपये थोड़े-थोड़े कर दे देना। पेमेंट पूरा होने पर वह प्लॉट की रजिस्ट्री कर देगा। 12 सितंबर को मोहित ने फोन कर फोन पे के माध्यम से अपने खाते में एक लाख रुपये डलवाए। 

कई बार में उन्होंने उसके खाते में 5.65 लाख रुपये डाले, इसके अलावा उसने अन्य लोगों के खाते में भी रुपये डलवाए। कुल 8,14,900 रुपये उन्होंने खाते में डाले। जब वह छुट्टी पर आए तो मोहित को रजिस्टरी कराने के लिए कहा। कुछ दिनों तक वह उन्हें टरकाता रहा। बाद में फोन बंद कर लिया। इसी तरह दो साल का समय बीत गया। उनके मित्र पंकज शर्मा ने दिल्ली में मोहित से मीटिंग कराई। मोहित ने कहा कि उसने प्लॉट किसी ओर को बेच दिया है। वह उनके रुपये ब्याज के साथ लौटा देगा। 

31 दिसंबर 2023 तक रुपये लौटाने का वादा किया। समय पूरा होने पर उन्होंंने तगादा किया तो मोहित ने घर आकर हिसाब करने की बात कही। दूस्तूरा मोड़ पर चार अन्य लोगों के साथ वह उनसे मिला। जहां उन्होंने धमकी देते हुए उनके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। राहगीरों, दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!