इतिहास मे पहली बार बुढ़ा पहाड़ पर CRPF के जवानों ने निकाला तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के लगाए गए नारे

गढ़वा : कभी भाकपा माओवादियों के चूँगल मे रहा गढ़वा का बुढ़ा पहाड़ पर इतिहास मे पहलीबार सीआरपीफ 172 बटालियन की ओर से तिरंगा यात्रा निकाला गया. जिसके साक्षी बने वंहा के स्थानीय ग्रामीण.

बता दें की, सैकड़ो की संख्या मे जवानों एवं ग्रामीणों ने हाथो मे तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोस के साथ कई राष्ट्रभक्ति गीतों पर थिरक रहे थे. वंही, जिला मुख्यालय मे भी सीआरपीफ के आधिकारी एवं जवानों ने मोटरसाईकिल पर सवार होकर हाथो मे तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाला।

यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से होकर माझीयाओ मोड़ इसके बाद कचहरी रोड तक निकालकर पुनः पुलिस लाइन आयी। मौके पर सीआरपीफ कमानडेंट नृपेंद्र सिंह ने कहा की यह तिरंगा यात्रा हमें एक नई जोश देता है बुढ़ा पहाड़ हो या जिला मुख्यालय हमलोग इसके माध्यम से लोगो मे देश भक्ति की भावना जागृत करते है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!