स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सल मोर्चे पर CRPF को मिली बड़ी कामयाबी, 38 लाख कैश के साथ हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. स्वतंत्रता दिवस पहले पूरे प्रदेश सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद है. नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर लगाम लगाने के लिए CRPF ने गरियाबंद और धमतरी के सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त कार्रवाई की.

इस संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान उड़ीसा स्टेट कमेटी के धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों के जरिए डंप की गई कई अवैध सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान विस्फोटक हथियारों के साथ लाखों रुपये कैश बरामद हुआ है.

जमीन के अंदर से बरामद हुआ 38 लाख कैश
इसी दौरान धमतरी के जंगलों में सुरक्षा बलों को सर्चिंग अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली, जब मौके से नक्सलियों के सामानों के जखीरे के साथ 38 लाख रुपये नगद राशि भी जब्त की गई. 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जवानों को नक्सलियों के खिलाफ इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

इस स्पेशल सर्च ऑपरेशन के लिए गरियाबंद और धमतरी पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवान बीते 10 अगस्त को रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को धमतरी गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा और पेंड्रा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की संदिग्ध चीजें और कैश बरामद हुआ. 

इसको जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर झाड़ियां से मिट्टी ढक कर माओवादियों ने सामान को डंप किया था. जिससे इसके बारे सुरक्षा बलों को पता न चले. जवानों की इस सफलता ने नक्सलियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार किया है.

जवानों ने बरामद की ये चीजें
इस सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर स्टील के डिब्बों के अंदर नोट के बंडल, टिफिन आईईडी और आईईडी बनाने से संबंधित सामग्री बरामद की गई. इसके अलावा मौके से 13 नग डेटोनेटर, एक बंडल फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा बारूद और अन्य सामग्री भी बरामद की गई. इन हथियारों से नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि जवानों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!