मध्यप्रदेश में तैनात CRPF जवान की मौत, परिवार में कोहराम

बल्दीराय (सुल्तानपुर)। हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान की मध्य प्रदेश के नीमच सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जवान की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी धर्मवीर वर्मा (57) मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ सेंटर में तैनात थे। शनिवार को सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में वह ड्यूटी कर रहे थे। अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। सहयोगी सीआरपीएफ के जवान हालत गंभीर होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान धर्मवीर की मौत हो गई।

उनके पैतृक गांव पिपरी में रविवार को सुबह धर्मवीर की मौत की जानकारी दी गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। धर्मवीर के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगाें की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि नीमच में पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम तक उनका शव गांव आने की संभावना है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पिपरी गांव निवासी धर्मवीर पर परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा था। परिवार में उनकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्र शिववीर (19) व पुत्री पार्वती (12) है। बड़ी पुत्री लवली का विवाह हो चुका है। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। (AMAR UJALA)

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!