कोसली। 28वीं वाहिनी कैंप परिसर में वाहिनी चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन में मिट्टी ढहने से एक मजदूर दब गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने सकुशल बाहर निकाल लिया।
गौरतलब है कि 28वीं वाहिनी में पीडब्ल्यूडी की ओर से वाहिनी चिकित्सालय का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर बाद करीब चार बजे वाहिनी के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गांव नांगल निवासी एक श्रमिक हरीश उर्फ टिंकू निर्माणाधीन भवन के करीब 12 फीट गहरे सीवर सेफ्टी टैंक की दीवार के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी की दीवार के ढहने से दब गया। आईटीबीपी के जवानों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। श्रमिक को सकुशल बाहर निकाल कर वाहिनी चिकित्सालय में उपचार दिया गया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l