इटावा: छुट्टी पर घर आए CRPF जवान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. घटना के बाद खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई. इस घटना के बारे में बर्थना स्टेशन हाउस ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुआ. उस समय अली खुर्द गांव के रहने वाले जबर सिंह अपने खेत से घर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Leave a Comment

error: Content is protected !!