केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बड़वाह 15वां बैच आरक्षक /जीडी/ट्रेड्स मैन प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत परेड शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 157 प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस भव्य परेड के मुख्य अतिथि जैकब किस्पोट्टा, उप महानिरीक्षक सीआईएसएफ आरटीसी थे।

समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल बड़वाह के उप प्राचार्य एसके सारस्वत, वरिष्ठ समादेष्टा ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई। साथ ही उप महानिरीक्षक ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल बड़वाह प्रशिक्षणार्थियों के लिए गए प्रशिक्षण से संबंधित कोर्स विवरण को प्रस्तुत किया।

उप महानिरीक्षक ने बताया गया कि पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने का 24 सप्ताह का कड़ा प्रशीक्षण दिया गया है और इन प्रशिक्षणार्थियों ने अपने घर, परिवार से दूर रहकर यहां प्रशिक्षण ग्रहण किया है।

बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान आन्तरिक विषयों और बाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों और परेड कमाण्डर को पुरस्कार प्रदान किए। उप महानिरीक्षक आरटीसी बड़वाह जैकब किस्पोट्टा ने परेड मे भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए ईमानदारी, कड़ी मेहनत, लगन के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में अपना योगदान दे।

उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों, पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रशीक्षणार्थियों की ओर से विभिन्न आकर्षक, साहसिक व रोमांचित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति की गई।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l
Mera name Surendar Singh hai mai BSF se
Volunteer retirement hu . Mai ye jankari chahta hu ki paramilitary se hum sab retirement hota bu game exmen kota kyu nahi milta army ko first suvida hai hame kyu nahi