दिल के दौरे से हुआ था सामोता का निधन, सीकर के जवानों की पहल
श्रीमाधोपुर ढाणी सालावाली त्रिलोकपुरा निवासी सीआरपीएफ के दिवंगत जवान निवासी महेन्द्र सिंह सामोता के परिवार के लिए 2 लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित की गई। इसके िलए सीकर संभाग के केन्द्रीय बलों में कार्यरत लोगों को जोड़कर सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 नाम से वॉट्स एप ग्रुप बनाकर ये राशि जुटाई।
वाट्स एप ग्रुप के एडमिन भागचंद सामोता के अनुसार जवानों ने बुधवार को ढाणी सालावाली पहुंचकर परिवार को सहायता राशि भेंट की गई। सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 ग्रुप के द्वारा 1,71,788 रुपए और फोर्सेज क्लब की ओर से 29,312 रुपए सहयोग राशि इकट्ठी गई थी। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन 103 दिल्ली में तैनात हवलदार महेंद्र सिंह सामोता को 28 जून को ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा था।
जिससे उनका निधन हो गया था।सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 व फोर्सेज क्लब के साथियों ने जवान के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन धारण करके शहीद महेंद्र सिंह की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। दिवंगत जवान की पत्नी फूली देवी के नाम से इस राशि का एक चैक पत्नी फूली देवी, पिता गोमाराम व माता धन्नी देवी को सौंपा गया।
इस मौके पर सीआरपीएफ व अन्य फोर्सेज संस्थाओं की तरफ से मनोहर लाल स्वामी, ओमप्रकाश निठारवाल, राजकमल, सोहन सिंह रोलानिया, बंशीधर सामोता, महादेव महरिया, राजेंद्र महरिया, राजेंद्र बुरड़क, रघुवीर सिंह जाखड़ मौजूद रहे। गांव तथा परिवार के हजारी लाल सामोता, मुकेश मांडिया, सांवरमल, राजेंद्र सामोता, शीशराम, श्रीराम स्वामी, गिरधारी, सुंडा राम, हरदेव, फुल सिंह सामोता आदि उपस्थित थे।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l