श्रावस्ती में SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने एक बोलेरो कार को पानी में बहने से बचा लिया। जवानों ने पहले रस्सी के सहारे खींचकर गाड़ी को बाहर निकाला। फिर उसमें फंसे 5 लोगों को कार से बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
दरअसल, नेपाल में जब बरसात होती है तो पहाड़ी नाले में पानी बढ़ जाता है। सुबह पहाड़ी नाले के पास से निकल रही बोलेरो कार तेज बहाव के कारण नाले की तरफ मुड़ गई और बहने लगी। लेकिन SSB के जवानों ने कार को बाहर निकालकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ये मामला श्रावस्ती से 55 किलोमीटर दूर सिरसिया क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है, कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। जिसमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल है। ये सभी लोग सावन के मौके पर गुरुवार सुबह पास के ही मंदिर सोनपथरी जा रहे थे। तभी अचानक से इनकी कार पानी के बहाव में बहने लगी। जिसे पास खड़े एक युवक ने देखा। SSB जवानों का कैंप भी पास में ही लगा हुआ था। युवक के चिल्लाने पर वो लोग तुरंत मौके पर आ गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
रेस्क्यू करने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है, SSB के 4 जवान कार को पानी में बहने से रोक रहे हैं। वहीं, कार के पीछे वाले हिस्से में 2 जवान रस्सी बांधकर कार को पीछे खींच रहे हैं।
एक जवान कार के नीचे फंसे कचरे को निकाल रहा है। धीरे-धीरे जवान कार को बाहर निकाल लेते हैं। उसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालते हैं। कार के अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l