रक्तदान एक नेक काम है. और यह दूसरों की जान बचाने का एक आसान तरीका है. और इसी नेक काम को कर नक्सल मोर्चे पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने बीमार ग्रामीण युवक को रक्तदान कर उसका जीवन सुरक्षित किया,

दरअसल भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आई टी बी पी के कमांडेंट कार्यालय मानपुर से मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट एक 28 वर्षीय एनीमिया पीड़ित युवक महेश कुमार को खून की बहुत जरुरत थी। ऐसे में युवक पीड़ित महेश कुमार की पत्नि द्वारा मानपुर स्थित आईटीबीपी के मुख्यालय में पहुंचकर पति के लिए रक्त की सहायता मांगी। जिसपर संज्ञान लेते हुए आई टी बी पी 27 वी वाहिनी के कमांडेंट ने रक्त अपना रक्त दान किया । बता दे की आई टी बी पी के सुरक्षा जवान आशीष राज खनेरा और पियूष सिंह बिष्ट ने नर्सिंग होम पहुंचकर ख़ुशी खुसी युवक को रक्त दान किया । बहरहाल समय में ब्लड मिल जाने के कारण युवक का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर हो गया है,