बलिया के ग्राम सभा सिंगही के पुरानी बस्ती में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के जवान मन्देव पांडेय का शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष चंद राय के नेतृत्व में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मझौवा घाट पर किया गया। जवान के पुत्र शक्तिदेव पाण्डेय ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
बिगहीं निवासी मन्देव पाण्डेय (52) सीआरपीएफ सिकंदराबाद में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। उनकी तबीयत 5 अगस्त को अचानक खराब हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव हवाई जहाज से वाराणसी लाया गया और वहां से 95 वाहिनी सीआरपीएफ के माध्यम से उनके पैतृक आवास सिंगही भेजा गया।
शव पहुंचते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जवान की पत्नी इन्दू पाण्डेय, तीन पुत्रियां और एक पुत्र शक्तिदेव पाण्डेय की आंखों में आंसू थे। मन्देव पाण्डेय का परिवार बुरी तरह से टूट चुका था।

1992 में की थी ज्वाइनिंग
मन्देव पाण्डेय ने 1992 में जमशेदपुर टाटा से सीआरपीएफ में भर्ती होकर सेवा शुरू की थी और हाल ही में सिकंदराबाद में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। उनके अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l