सीआरपीएफ के लांस नायक शहीद मेघराज सैनी का शहीद दिवस नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- 2 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमच सीआरपीएफ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अंकित जायसवाल सीआरपीएफ के कमांडेंट डीएस नेगी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में वीर शहीद की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया और उनकी शान में नारे लगाए गए। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर अपने संबोधन में शहिद मेघराज सैनी की शहादत को याद किया। साथ देश की आजादी से लेकर स्वतंत्रता भारत मे नीमचवासियों के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में शाहिद के पुत्र को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के शहीद लांसनायक मेघराज सैनी शहर के समीप लेबड़ा गांव के रहने वाले थे। 8 अगस्त को रात्रि में तरनतारन पंजाब में आतंकवादी ने हमले के दौरान उन्हें अपने देश के लिए प्राण न्योछावर किए थे। वही आज के कार्यक्रम में गोविंद सिह, शहीद मेघराज सैनी की धर्मपत्नी अमरदेवी सैनी एवं पुत्र मदनलाल सैनी शहीद परिवार के अन्य सदस्य स्कूल स्टाफ के सदस्य गणमान्य अतिथि स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहे।