अयोध्या के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के ग्राम बसवार खुर्द गांव निवासी सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी का हाई ब्लड प्रेशर से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। शैलेन्द्र द्विवेदी कश्मीर के श्री नगर में CRPF के 28 बटालियन में तैनात थे। आज शव गांव पहुंचने पर कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, बसवार खुर्द निवासी अवधेश कुमार द्विवेदी के पुत्र के शैलेंद्र द्विवेदी (40) का शव बसवार खुर्द पूरे कटहर दुबे उनके पैतृक आवास पहुंचा। तो शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
मृतक CRPF जवान के पिता अवधेश द्विवेदी ने बताया कि वह वर्तमान में कश्मीर के श्रीनगर में तैनात थे। गुरूवार को अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। उन्हें कश्मीर के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों के अनुसार श्रीनगर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा लिखा-पढ़ी के बाद शव को शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ हवाई जहाज से लखनऊ लाया गया। वहां से उनके पैतृक आवास बसवार खुर्द पर शव पहुंचा है। सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी, बेटी वैष्णवी (15) तथा बेटा कान्हा (12) रहते थे।
मृतक शैलेन्द्र द्विवेदी तीन भाई हैं। छोटे भाई अरुण द्विवेदी आर्मी में हैं तथा सबसे छोटे भाई आशीष द्विवेदी इंजीनियर हैं। सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर, जब बसवार खुर्द गांव पहुंचा तो कार्तिक शरीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
गांव में ही गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवान के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की जाएगी। मृतक जवान के पिता अवधेश द्विवेदी और 12 साल की नाति कान्हा ने पार्थिक शरीर को मुख अग्नि दी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l