औरंगाबाद में प्रेशर IED बम किया बरामद:CRPF 205 कोबरा बटालियन का एक्शन, ध्वस्त किया IED

सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बार फिर बुधवार को नक्सलियों के मनसुबे को नकाम किया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अमित कुमार ने बुधवार की संध्या करीब 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली कि मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया एफ ओ बी से करीब 800 मीटर दक्षीण पूरब से एक प्रेशर आई ई डी है। जिसे बरमाद कर मौके पर ही ध्वस्त किया गया है। उन्होंने ने बताया कि प्रेशर आईडी का वजन लगभग 2किलो500 ग्राम था। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान के फल स्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगतार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।एसडीपीओ ने बताया कि ये प्रेसर आईईडी बम काफी घातक होते हैं।

लगातार जारी है अभियान

इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला आ रहा है। यही वजह है कि वह सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आईईडी को जंगल को प्लांट कर रहे हैं। ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान जंगल में चलाएं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े। कहा कि नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कोबरा, सीआरपीएफ एवं ज़िला पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!