BSF जवान सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे, ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर किया स्वागत

जहाजपुर के बरौदा ग्राम पंचायत के नाथाढंड गांव निवासी बीएसएफ जवान प्रभु लाल मीणा 23 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव लौटे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति 113 बटालियन शिकार डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर पंजाब से हुई है।

प्रभु लाल मीणा के गांव लौटते ही ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने जुलूस निकाला और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।प्रभु लाल मीणा के भाई ताराचंद मीणा ने बताया कि प्रभु लाल ने 21 नवंबर 2001 को बीएसएफ में सेवा की शुरुआत की थी। उनकी पहली पोस्टिंग जोधपुर में हुई थी।प्रभु लाल मीणा की सेवानिवृत्ति के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण उनकी सेवा और समर्पण की प्रशंसा कर रहे हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  ITBP के बाद BSF के इंस्पेक्टरों ने जीती अदालती लड़ाई, मिला सहायक कमांडेंट वाला 5400 का ‘ग्रेड पे’

Leave a Comment

error: Content is protected !!