बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 21वीं वाहिनीं स.सी.बल बगहा और कुमार फाउंडेशन संस्था के सौजन्य से प्राप्त पौष्टिक आहार के पैकेट का वितरण मंगलवार को किया
21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी थारी के प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर,हवाईअड्डा और थारी के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 21वीं वाहिनीं स.सी.बल बगहा और कुमार फाउंडेशन संस्था के सौजन्य से प्राप्त पौष्टिक आहार के पैकेट का वितरण मंगलवार को किया गया।
डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए वाहिनी ने मानव चिकित्सा शिविर(एमसीए) का भी आयोजन किया। ई समवाय प्रभारी रामपुरवा के मोहित सिंह,सहायक कमांडेंट ने बताया की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत थारी,कैलाशपुर,हवाई अड्डा के ग्रामीणों के लिए मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे चिकित्सा से संबंधित सभी समस्याओं को वाहिनी के सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) डा नवनीत ने जांच और दवा का वितरण किया ।इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया,चूंकि इस इलाके में प्रत्येक वर्ष अनेक परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं जिससे गांवों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है,तत्पश्चात ग्रामवासियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के पहल से कुमार फाउंडेशन के सौजन्य से बाढ़ पीड़ित परिवारों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान मोहित सिंह सहायक कमांडेंट 21वीं स.सी .ब. वाहिनी बगहानवनीत सहायक कमांडेंट चिकित्सा 65वीं वाहिनी स. सी. ब. बगहा,उप निरीक्षक सामान्य मोती लाल उप निरीक्षक सामान्य ( महिला) निधि पाल एवम अन्य बलकर्मी मौंजूद रहें।(Hindusthan Samachar)
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l