आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आकर मृत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान केशव झा का अंतिम संस्कार मंगलवार को पार्वती घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। इससे पहले सीआरपीएफ जवानों को केशव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर -5 निवासी केशव झा सीआरपीएफ के 192 बटालियन में नागपुर के समीप जिंजोरी में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे।
अवकाश समाप्त होने के बाद सोमवार को वे आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय वे जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के स्थानीय जवानों की देख-रेख में उनका अंतिम संस्कार किया गया। केशव झा अपने पीछे पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गए है। अंतिम संस्कार के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने तिरंगा उनके पिता देवानंद झा को सौंपा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l