रामपुर। स्वार क्षेत्र के रहमतगंज गांव में सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। प्रशासन ने पुलिस की संस्तुति के बाद जेल में बंद एक आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है।
स्वार कोतवाली क्षेत्र के रहमतगंज गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात था। वह छत्तीसगढ़ में तैनात था। मार्च के माह में वह अपने घर आया था। चार मार्च को दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फायरिंग की इस घटना में मनीष और बृज किशोर घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की ओर से कृष्ण कुमार और उसके पिता हरस्वरूप और भाई कृष्ण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब पुलिस ने हत्यारोपी कृष्ण कुमार पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जेल में बंद कृष्ण कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है।
जमानत अर्जी पर सुनवाई से एक दिन पहले कार्रवाई
सीआरपीएफ जवान की हत्या के मामले में जेल में बंद कृष्ण कुमार की ओर से सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है,जिस पर मंगलवार को सुनवाई की तारीख तय है। इससे पहले इस मामले की सुनवाई हो प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर दी। इससे अब आरोपी को जमानत मिलने में मुश्किल पैदा हो सकती है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l