कानपुर में सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथी शैलेंद्र को पुष्पांजलि अर्पित की। 23 जून को नक्सली हमले में शहीद हुए शैलेंद्र को याद करते हुए सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद शैलेंद्र एक वीर और समर्पित जवान थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान तक दे दी। उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शैलेंद्र 201 कोबरा सीआरपीएफ के जवान थे, जिन्होंने 23 जून को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में अपनी जान गंवा दी थी।
सीआरपीएफ कानपुर परिवार के जवानों ने शहीद शैलेंद्र के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हर वक्त खड़े रहेंगे और आपकी हर संभव मदद करेंगे।
सीआरपीएफ जवानों ने शहीद शैलेंद्र के परिजनों को हिम्मत दी और कहा कि उनका एक बेटा गया है, परंतु बहुत सारे बेटे आपके साथ हैं। यह एक भावनात्मक क्षण था, जिसमें शहीद शैलेंद्र के परिजनों ने सीआरपीएफ जवानों को धन्यवाद दिया।
इस मौके रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि शहीद शैलेंद्र की मां बिजला देवी का कहना है कि शहीद स्थल का निर्माण परिवार को कराना पड़ रहा है। शासन, प्रशासन और ग्राम प्रधान तक किसी ने सुध नहीं ली है। जो अपने आप में कष्टदायक है। बिजला देवी ने बताया कि मेरा लाल शहीद हुआ है। हम उसके सम्मान में उसका भव्य शहीद स्थल बनाएंगे। कोई मदद करे या न करे।
वहीं सीआरपीएफ परिवार के सदस्यों ने मदद का आश्वासन दिया तथा शहीद स्थल जाकर शहीद शैलेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अनुज कुमार कनौजिया, बृजेन्द्र सिंह, अवध किशोर, अभिषेक उत्तम, जीएन अवस्थी, लकी, जीतेंद्र, विक्रम सचान, जीतू सिंह, राणा, एके पांडेय, अरुण कुमार व विश्व भान सहित शहीद शैलेंद्र के परिजन व ग्रामीणों में रविकांत, योगेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l