झारखंड चाईबासा : 6 अगस्त को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के जम्बाईबुरू गांव निवासी चरण हुण्डदागा की मासूम बेटी मनीषा हुण्डदागा (2 साल) के शरीर में ब्लड एवं हेमोग्लोबिन की कमी होने के कारण गंभीर बीमार हो गई। जिसकी सूचना सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन को प्राप्त हुआ।
कमांडेंट राजीव रंजन के तत्वाधान में तत्काल सीआरपीएफ डैट 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मण्डल, निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह (ई/26 बटालियन) ने चरण हुण्डदागा की पुत्री मनीषा हुण्डदागा को सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं सीआरपीएफ ई 26 बटालियन के हवलदार एस० मनोओ के द्वारा मनीषा हुण्डदागा को ब्लड देकर छोटी बच्ची का जान बचाने में मदद की गई।
इस घटना ने सीआरपीएफ की मानवता और कर्तव्यनिष्ठा को एक बार फिर साबित किया है। सीआरपीएफ के जवानों ने अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए एक मासूम बच्ची की जान बचाई है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l