हुसैनगंज (फतेहपुर)। सेवानिवृत्त सीआरपीएफ निरीक्षक के घर से छह लाख रुपये समेत 80 लाख के जेवर चोरी हो गए। चोर सीढि़यों के बगल में लगी खिड़की तोड़कर कमरों तक पहुंचे। तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरी की है। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके की जांच की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थानाक्षेत्र के सीर इब्राहीमपुर गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह सीआरपीएफ से एक साल पहले निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह शनिवार की रात 11 बजे खाने के बाद बाहरी कमरे में पत्नी चित्रा के साथ सो रहे थे। बेटा वीरू सिंह व बहू ज्योति सिंह पहली मंजिल पर बने कमरे में थे। करीब रात साढ़े तीन बजे चंद्रशेखर सिंह लघुशंका को उठे। बाहरी दरवाजा खुला देखा। आंगन के पीछे तीनों कमरों में के ताले टूटे व कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अलमारी का लॉकर, बक्सों के ताला टूटे थे। सीढि़यों का दरवाजा बंद था। दरवाजे के बगल में लगी खिड़की की सरिया उखड़ी हुई थी। बताया कि चोर छत के रास्ते आए हैं। खिड़की की सरिया उखाड़कर आंगन में पहुंचे हैं। चोरी के बाद चोर मुख्य दरवाजे से भागे हैं।
चंद्रशेखर ने बताया कि चोरों ने अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर छह लाख रुपये, करीब 750 ग्राम सोने के जेवर, पांच किलो चांदी के जेवर चोरी कर ले गए हैं। कुल 80 लाख की चोरी हुई है। जेवर पत्नी, मां, बहू, बेटे व कन्नौज में एसआई चंद्रभूषण सिंह के परिवार के थे। निरीक्षक ने 112 नंबर व पुलिस को सूचना दी।
सीओ सिटी सुशील दुबे घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। फील्ड यूनिट ने फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के खुलासे को टीमें गठित की गई है।
चोर छोड़ गए आर्टिफिशियल ज्वैलरी, शस्त्र लाइसेंस
फतेहपुर। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त निरीक्षक के घर से बड़ी चोरी की वारदातों में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इलाकाई संदिग्धों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ में जुटी है। चोर अलमारी में रखी आर्टिफिशियल ज्वैलरी और लाइसेंसी दो शस्त्र छोड़ गए हैं। यह पुलिस के गले नहीं उतर रहा है।
सीर इब्राहीमपुर गांव में निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के घर में चोरों ने नकदी, सोने व चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया। चंद्रशेखर का बेटा वीरू सिंह मौरंग ,गिट्टी,सरिया समेत हार्डवेयर की दुकान भी चलाता है। पुलिस के मुताबिक चोर आर्टिफिशियल ज्वैलरी छोड़ गए हैं। साफ है कि चोरी बड़े ही आराम से की गई या फिर जेवरातों को किसी को पूरी तरह से जानकारी थी। परिवार करीब 11 बजे सोया था।
चंद्रशेखर रात करीब साढ़े तीन बजे उठे। इस बीच रात करीब चार घंटे के बीच चोरी की गई। तीनों दरवाजों, अलमारी, बक्से समेत करीब 12 ताले चोरों ने तोड़ हैं। एक दरवाजे का पूरा कुंडा ही बाहर निकाल लिया। इस दौरान काफी खटपट की आवाज हुई होगी, गहरी नींद में होने के कारण परिवार जाग नहीं सका। चोरी के खुलासे को एसओजी, इंटेलीजेंस,सर्विलांस टीम व थाने की दो टीमें लगी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l