तुलसीराम चौधरी दूसरी बार बने NSG ब्लैक केट कमांडो:सीआरपीएफ में हैं इंस्पेक्टर

टोंक जिले की मालपुरा तहसील के भगवानपुरा गांव के सीआरएफएफ में तैनात इंस्पेक्टर तुलसी राम चौधरी दूसरी बार एनएसजी में ब्लैक कैट कमाण्डो बने हैं। एनएसजी कैंप मानेसर हरियाणा यूनिट में शनिवार को हुए एक समारोह के दौरान उन्हें ब्लैक कैट कमांडो का बैज उनके उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही उनके परिजनों, शुभचिंतकों में फिर खुशी छा गई है। टोंक के लिए भी चौधरी की यह उपलब्धि गौरव की बात है।

ज्ञात रहे कि एनएसजी देश की स्पेशल फोर्स है। यह देश के अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करती है तथा देश में कहीं पर भी आतंकी हमला होने पर उससे निपटती है। एनएसजी कमाण्डो की ट्रेनिंग बहुत ही कठोर होती है जिसके लिए बहुत ही मजबूत शारीरिक और मानसिक मजबूती की आवश्यकता होती है। इनकी भी 3 माह से ज्यादा की ट्रेनिंग हुई है। उसमें तमाम ऐसी चुनोतियों से गुजरना पड़ा, जिसमें जान का खतरा भी बना रहता है। चौधरी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए उसने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। इसी के बदौलत उसे करीब एक हजार जवानों में से चुना गया है। ये जवान इतने फुर्तीले होते हैं कि पल भर में ये अपने टारगेट पर निशाना साधते हैं। दुश्मन पर पलक झपकते ही टूट पड़ते हैं।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में भी सेवा दे चुके हैं
इससे पहले चौधरी 2015 से लेकर 2020 तक भी एनएसजी में ब्लैक कैट कमाण्डो में रहे हैं और 2020 से 2024 तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में पोस्टेड रहे हैं। आतंकवाद विरोधी ग्रुप में हैदराबाद में भी रह चुके हैं। 43 वर्षीय चौधरी के एक बेटा और एक बेटी हैं जो अपनी मां के साथ टोंक रहते हैं। चौधरी दुश्मनों के होश उड़ाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सैकड़ों जवानों के बीच इनका सलेक्शन हुआ है। इन्होंने टोंक का नाम रोशन किया है। ( Dainik Bhaskar )

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l


Leave a Comment

error: Content is protected !!