भारत-पाक बॉर्डर पर BSF जवान ने किया सुसाइड:वॉच टावर पर थी ड्यूटी

भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। जवान आज सुबह वॉच टावर पर तैनात था, जहां उसने सर्विस राइफल से खुद को गर्दन और सीने के बीच में गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई

घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके के बीओपी भाडा पोस्ट पर सुबह 8 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

बाखासर थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया- जम्मू कश्मीर निवासी कॉन्स्टेबल बनारसी लाल (28) 83 बीएसएफ बटालियन में था और बाखासर बीओपी भाडा पोस्ट पर तैनात था। वह रविवार की सुबह वॉच टावर पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान उसने खुद को गर्दन और सीने के बीच गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे, तो जवान की बॉडी वॉच टावर से नीचे पड़ी हुई थी।

थानाधिकारी ने बताया- सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि जवान ने सुसाइड कर लिया है। इस पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। बॉडी को वहां से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी लाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले में जांच शुरू कर दी है।

See also  BSF की 52वीं शूटिंग प्रतियोगिता: जबरदस्त मुकाबला, टॉप शूटर करेंगे ताकत का प्रदर्शन

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने रविवार को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी और तनोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना जैसलमेर से करीब 140 किलोमीटर दूर बबलीयानवाला पोस्ट की है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!