BSF से सेवानिवृत्त होकर लौटे शेष नारायण का स्वागत

डोंगरगांव| लंबे समय तक घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग व जम्मू कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी के बाद गांव के बीएसएफ जवान शेष नारायण तिवारी ने जुलाई में रिटारयमेंट ले ली।

शेष नारायण ने अपनी हायर एजुकेशन पूरी कर सेना में जाने का निश्चय किया और 18 वर्ष की उम्र में BSF के तरफ से ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया। उन्होंने BSF में भर्ती की शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी की। इसके बाद उन्होंने कौशल परीक्षा सहित लिखित परीक्षा में टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई। फलस्वरूप 18 वर्ष में उन्ही भर्ती BSF में हो गई।

बता दें कि ये बीएड व कॉलेज में टॉपर भी रहे। इसके बावजूद सेना में जाने की ठानी थी। शेष नारायण लंबे समय तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग के पहले जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी की। शेषणारायण सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पैतृक गांव लौट आए। जहां परिवार व स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

Leave a Comment

error: Content is protected !!