गुवाहाटी में तैनात SSB जवान की गोली लगने से मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

गुवाहाटी में तैनात एसएसबी जवान (SSB jawan martyred) की बीते सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. एसएसबी जवान मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. वहीं शव लेकर पहुंचे यूनिट के अफसरों पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुजफ्फरनगर : असम के गुवाहाटी क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की रायफल यूनिट में तैनात जवान प्रवीण कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थतियों में गोली लगने से मौत हो गई. प्रवीण कुमार मूलरूप से मुजफ्फरनगर के गांव पमनावली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि प्रवीण की मौत की वजह को लेकर परिजन संतुष्ट नहीं हैं. इसके चलते बुधवार को शव लाने वाले एसएसबी के जवानों से परिजनों की नोकझोंक भी हुई. आक्रोशित परिजनों ने खतौली थाने पर धरना भी किया. हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी के हस्तक्षेप के बाद एसएसबी अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मुजफ्फरनगर के गांव पमनावली निवासी शेरपाल सिंह के बेटे प्रवीण कुमार सशस्त्र सीमा बल की रायफल यूनिट में तैनात थे. प्रवीण कुमार बीती 16 जुलाई को अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद तैनाती स्थल पर गए थे. वहां सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से प्रवीण की मौत हो गई थी. बुधवार को एसएसबी के जवान प्रवीण का शव लेकर खतौली थाने पहुंचे. जहां मौजूद परिजनों और ग्रामीणोंं ने हंगामा कर दिया. परिजनों का कहना था कि एसएसबी ने प्रवीण की मौत की जांच नहीं कराई है और उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

फिलहाल सीओ राम आशीष यादव ने किसी तरह परिजनों को समझाकर एसएसबी के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कराई. उन्होंने बताया कि एसएसबी के अधिकारियों ने शहीद जवान के परिजनों को विभागीय स्तर से मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. बातचीत के बाद परिजन शांत हो गए हैं.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!