देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले बलिदानियों को याद करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है। इसी कड़ी में देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान वाले उज्जैन जिले के ग्राम रुनखेड़ा निवासी सीआरपीएफ के वीर बलिदानी सिपाही नारायण लाल कीर ने 30 जुलाई वर्ष 2003 में 34 बटालियन में तैनाती के दौरान आज ही के दिन ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों से डटकर मुकाबला करते हुए अपने प्राणों को आहुति दी थी।
सीआरपीएफ मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश के पर ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, नीमच द्वारा पहल करते हुए मंगलवार को शहीद नारायण लाल कीर की पुण्य तिथि पर उनके स्मरण तथा शहादत को नमन करने के लिए ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ नीमच के डीआईजी एस.एल.सी खुप, निरीक्षक(जीडी) गोपी लाल ने वीर बलिदानी के गृह निवास पहुंचकर शहीद के सम्मान में उनके गृह निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में खाचरोद विधायक तेज बहादुर सिंह, थानाधिकारी धनसिंह नावल्दा, ग्राम सरपंच जगदीश सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा परिजनों उपस्थिति रहे। इस दौरान सीआरपीएफ की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। साथी सीआरपीएफ के द्वारा शहीद के परिवार को हर सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा दिया।
