असम राज्य में तैनात बीएसएफ के जवान जसाला निवासी लविन चौहान की डयूटी के दौरान हृदय गति रूकने से मौत हो गई है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक जवान के घर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को घर पर पहुंचेगा।
गांव जसाला निवासी लविन पिछले साल 2023 में गुड़गांव से बीएसएफ में जवान के पद पर चयनित हुआ था। फिलहाल जवान की तैनाती असम में चल रही थी। सोमवार को जवान के घर पर बीएसएफ के अधिकारियों का फोन आया कि, जवान लविन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जवान की मौत स्वजन में कोहराम मच गया।
मृतक जवान के दोस्तों ने इंटरनेट मीडिया पर उसके जाने के स्टेटस लगाने शुरू कर दिए। पता चलने पर जवान के लोग सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे। बताया गया है कि मृतक जवान का पिता हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया हुआ था, वहीं पर उसे बेटे की मौत की जानकारी हुई। जवान के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचने की जानकारी मिल रही है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l