अनिल ने CRPF का प्रतिनिधित्व कर ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर में जीता स्वर्ण व रजत

असम पुलिस ने गुवाहाटी में आयोजित 9वीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2024 (24 जून से 30 जून) में बांसवाड़ा के खांदू कॉलोनी में निवासी अनिल पुत्र शिवशंकर शर्मा ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में अनिल शर्मा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है। यह पदक असम राइफल्स आइटीबीपी अरुणाचल पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के प्रतिभागियों को हराते हुए प्राप्त किया है। फाइनल राउंड में उड़ीसा पुलिस से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। स्वर्ण पदक टीम काता स्पर्धा में ओडिशा पुलिस आइटीबीपी सीमा सुरक्षा बल एवं फाइनल राउंड में असम राइफल्स को हराकर प्राप्त किया। टीम में अनिल शर्मा के साथी खिलाड़ी महेंद्र यादव, दिलीप कुमार और अजय रहे। अनिल शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस में भारत के सभी राज्यों की पुलिस और 6 पैरामिलिट्री भाग लेते हैं। इनमें से स्वर्ण पदक विजेताओं की टीम बनाकर वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं।

अनिल शर्मा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। उनका चयन आगामी वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 बर्मिंघम यूएसए के लिए हुआ है। अनिल ने बताया कि उनके पिता शिव शंकर शर्मा मिल में कैंटीन ठेकेदार हैं। पिता के कहने पर ही बचपन से कराटे सीखा। शर्मा का कहना है कि कराटे खेल को कॅरिअर के रूप में लिया जा सकता है।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

अनिल शर्मा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता (सुमन देवी – शिव शंकर शर्मा), बड़े भाई प्रवीण शर्मा और परिवार को देते हैं। अनिल ने बताया कि उनका चयन 2011 में सीआरपीएफ में खेल कोटे में हुआ है। पिछले 14 सालों से अपनी सर्विस सीआरपीएफ को एक खिलाड़ी के रूप में दे रहे हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!