पुलवामा में 4 आतंकवादियों को ढे़र करने वाले CRPF जवान राकेश को मिला वीरता पदक

खगड़िया के लाल 222 बटालियन छत्तीसगढ़ बीजापुर में हवलदार पद पर हैं तैनात परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी राधाकांत कुमार एवं वीणा देवी के पुत्र राकेश कुमार सीआरपीएफ के हवलदार (जीडी) पद पर कार्यरत हैं. उन्हें शनिवार को दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल वीरता पदक अलंकरण समारोह में केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के हाथों वीरता पदक से सम्मानित किया गया.

सीआरपीएफ के हवलदार राकेश कुमार 29 जनवरी 2022 को पुलवामा में आतंकवादी सर्च ऑपरेशन अभियान के तहत चार आतंकवादियों को ढेर करने में अपनी टीम में बड़ी भूमिका निभाई थी. जिसको लेकर वीरता पदक के लिए उनके नाम की घोषणा विगत वर्ष की गई थी.

राकेश कुमार सीआरपीएफ के 222 बटालियन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हवलदार पद पर तैनाती हैं. वीरता पदक मिलने से गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और ग्रामीणों ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान राकेश पर उन्हें गर्व है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!