श्रावस्ती में SSB के जवानों ने विकलांगों को बांटी ट्राई-साइकिल:कमांडेंट बोले- विकलांग नागरिकों के लिए साइकिल परिवहन का साधन, समर्थन होती है

श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान बॉर्डर की निगरानी के साथ-साथ कई आयोजन करते हैं। जो लोगों के हित में होता है।लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में सशस्त्र सीमा बल ने विकलांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया। विकलांगों को ट्राई साइकिल के रूप में चलने का सहारा मिला है। जिससे वह आसानी से दैनिक कार्य कर सकेंगे

सीमा सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से सीमा चौकी सोनपथरी के कार्यक्षेत्र लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में छोटा तकिया गांव के असहाय एवं गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में SSB भी सहयोग कर रही है। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।

विकलांगों के लिए मददगार
कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने कहा की हम सभी मिलकर गाँव के विकलांग भाइयों और बहनों के लिए एक नया कदम बढ़ा रहे हैं। इस खास मौके पर हमने रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल का वितरण करने का निर्णय लिया। जिससे हम उन विकलांगजनों को एक स्वतंत्र और सकारात्मक जीवन की ओर एक कदम और बढ़ा सकें। विकलांग नागरिकों के लिए साइकिल न केवल एक परिवहन का साधन होती हैं। बल्कि ये उन्हें समाज में समर्थन, सामाजिक संबंध और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में भी मदद करती हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l


Leave a Comment

error: Content is protected !!