गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है, अब ITBP में भी रिटायर अग्निवीरों को छूट दिया जाएगा। इससे पहले CISF, CRPF, SSB, RPF और BSF में छूट व रिजर्वेशन का ऐलान किया गया था।
रिटायर अग्निवीरों के भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। अब ITBP में भी भर्ती के दौरान रिटायर अग्निवीरों को छूट दी जाएगी। इसका ऐलान आज गृह मंत्रालय की तरफ किया गया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि पूर्व अग्निवीरों को BSF, CISF, CRPF, SSB और RPF की नौकरी में 10 प्रतिशत की रिजर्वेशन दिया जाएगा। साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।
ITBP के डीजी ने दी जानकारी
गृह मंत्रालय के एक ट्वीट में ITBP के डीजी राहुल रसगोत्रा ने कहा कि भूतपूर्व अग्निवीरों को अग्निवीरों को ITBP में भर्ती करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अग्निवीर के रूप में बल को वेलट्रेंड जवान मिलेंगे। जैसा कि विधित है कि भारत-चीन सीमा पर सेना के साथ ITBP कंधे से कंधा मिलाकर अपने सीमा की सुरक्षा के कार्य में लगे हैं। इसलिए ये वेलट्रेंड अग्निवीर ITBP के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। इस कारण ITBP में भर्ती के लिए दौरान पूर्व-अग्निवीरों को आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l