BSF के जवान पर रेप का मामला दर्ज:साढ़े तीन साल से छुट्टियों पर आकर छात्रा के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 साल की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने BSF के जवान पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। बताया गया है कि BSF के जवान ने साढ़े तीन साल तक अपनी छुट्टियों के दौरान छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया हैं।

पीड़िता के मुताबिक, वह साल 2019 में पढ़ाई करने के लिए गांव से शहर आकर रहने लगी थी। उसके गांव का बृजेश लोधी पुत्र खलक सिह लोधी जो BSF में नौकरी करता हैं। वह भी अपने पिता के साथ जबाहर कालोनी में रहता था। मेरी उससे वार्तालाप होती रहती थी। एक ही गांव के होने के चलते वह उसके घर पर चली जाती थी।

इस दौरान ने BSF का जवान बृजेश लोधी ने उसके साथ जबरजस्ती रेप किया था। इस दौरान बृजेश ने उसके फोटो वीडियो बना लिया थे। इसके बाद बृजेश लोधी जून 2019 से जनवरी 2024 तक जब भी छुट्टियों पर शिवपुरी आता तब फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता था। परेशान होकर उसने बृजेश लोधी के घर जाना बंद कर दिया था।

आखिरी बार जनवरी 2024 में बृजेश लोधी फिर छुट्टियों पर घर आया था। तब उसके द्वारा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर घर बुलाकर रेप किया था। इसके बाद बृजेश लोधी वापस चला गया था। लेकिन अब वह फिर छुट्टियों पर शिवपुरी आया हैं और मुझे धमकी देकर मिलने के लिए बुला रहा था। जिसके बाद परेशान होकर उसने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद में शिकायत देहात थाना में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। देहात थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई का कहना हैं कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बृजेश लोधी के खिलाफ रेप के केस में मामला दर्ज किया गया हैं।

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!