फिरोजाबाद। गांव नोखटा के एक बीएसएफ के जवान की जम्मू कश्मीर के राजौरी में ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने पर गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को बीएसएफ के जवान जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लेकर आए। जहां सैनिक को बीएसएफ के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया। पुलिस ने जवान को गार्ड ऑफ ओनर दिया।
संतोष कुमार 43 पुत्र हाकिम सिंह निवासी नोखटा बीएसएफ में जम्मू कश्मीर के रजौरी में तैनात थे। वह 2002 में बीएसएफ में लगे थे। गुरुवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। बीएसएफ के जवान की मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को बीएफएफ के जवान उनके शव को लेकर सैनिक के पैतृक गांव पहुँचे जहां उन्हें साथियों ने अंतिम विदाई दी। पुलिस ने सैनिक को गार्ड ऑफ ओनर दिया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक की एक बेटी नीशू जो बीएससी में पालीवाल डिग्री कॉलेज में पढ़ती है, वही बेटा लवेश जो डीपीएस में 11 का छात्र है। शहीद सैनिक की पत्नी संजू देवी का बुरा हाल है। शहीद सैनिक के परिवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव, पूर्व विधायक मैनपुरी राजीव यादव उर्फ राजू, जेएस विवि के उपकुलाधिपति डॉ पीएस यादव गांव पहुँचे जहां उन्होंने सैनिक के परिवार को ढांढस बढ़ाया। साथ ही सैनिक को अंतिम विदाई दी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l