बजट में पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा ना करने से पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों में घोर निराशा : रणबीर सिंह

केंद्रीय बजट में अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा नहीं करने से परिवारों में घोर चिंता व्यापत । अलॉइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि पैरामिलिट्री जवान देश की लम्बी सरहदों की चाक चौबंद सुरक्षा के अलावा राज्यों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, आतंकवाद, नक्सलवाद से जुझने, उत्तर पुर्वी राज्यों से लेकर जम्मू कश्मीर तक  सर्वोच्च कर्तव्यों का निर्वहन करते शहीद हो रहे हैं।

घर परिवार, बीवी बच्चों से सैंकड़ों हजारों किलोमीटर दूर पिछले 6 महिने से राज्यों के चुनावों व हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में जवानों द्वारा महत्वपूर्ण निष्पक्ष भूमिका निभाई गयी । सरहदों के वास्तविक चौकीदारों का बुढ़ापा बिना पुरानी पैंशन कैसे कटेगा । पुरानी पैंशन बहाली व अन्य सुविधाओं को लेकर पैरामिलिट्री परिवारों भारी रोष व बैचेनी देखते हुए राजधानी दिल्ली में आने वाले सितम्बर माह में आल इंडिया पैरामिलिट्री सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें भविष्य की नई रूप रेखा व रणनीति पर विचार किया जाएगा और अगले शांतिपूर्ण आंदोलन की तिथि निश्चित की जाएगी।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें




See also  Revision of Ration Money Allowance Rates for Non-Gazetted Combatant Central Armed Police Forces (CAPFs), Intelligence Bureau (IB), and Delhi Police Personnel

1 thought on “बजट में पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा ना करने से पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों में घोर निराशा : रणबीर सिंह”

  1. माफ करना मेरे CAPF के कार्मिकों मेरे इस commnet पर, हमारे CAPF के Head के लिए मेरा ये comment है, रहने दीजिए sir आप लोगो के बस की बात नही है ये OPS. Pension मिलना नही है फोकट के चोचले बाजी मत करो। जब तक किसान, गुर्जर और मीना आंदोलन जैसे कार्यवाही नही होगी Old पेंशन मिलने नही वाली। और ये आंदोलन सर्विस रहते हम तो नही कर सकते और आप लोगो की 2 दिन की जिंदगी है चुप चाप पेंशन का लुफ्त उठाओ घर बेठ कर। दिल्ली में बेठ कर चोचले बाजी हो रही है और वोट फिर भी BJP को दे रहे है CAPF के कर्मी।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!