रेल की पटरी पर बेहोश पड़े युवक की फरिश्ता बन BSF जवान ने बचाई जान

मथुरा सीमा सुरक्षा बल के हेडक्वार्टर बाद के निकट रेलवे लाइन पर घायलावस्था में मिले व्यक्ति को बीएसएफ ने अस्पताल पहुंचाकर जीवनदान दिया। सोमवार शाम 07:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के हेडक्वार्टर बाद, के समीप रेलवे लाइन के पास अचेतावस्था में पड़ा हुआ था।

इस घटना की सूचना बाद रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल गौतम ने 167 बटालियन के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को दी तथा व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने अविलम्ब बटालियन एड्जूटेंट धनन्जय मिश्रा, उप कमांडेट को सूचित किया। इसी दौरान वाहिनी की गस्त पार्टी जो कि रेलवे ट्रेक के पास गस्त कर रही थी, घटनास्थल पर पहुंचीं तथा घायल को सहायता प्रदान की।

तदुपरांत राजीव कुमार, कमांडेट के निर्देश पर धनन्जय मिश्रा, उप कमांडेट ने घायल व्यक्ति को समय रहते जिला अस्पताल पहुंचाया और उसे चिकित्सकीय सहायता प्रदान करवाई। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। होश आने के बाद घायल व्यक्ति की पहचान कृपाल सिंह, पुत्र गोरेलाल, वार्ड नंबर 10, ग्राम कठेली, मुकरमपुर, सागर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l




See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

Leave a Comment

error: Content is protected !!