केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बुधवार को बताया कि दोनों बलों में 10 फीसदी रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए होंगी। गृह राज्यमंत्री ने एक लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि पूर्व अग्निवीरों के लिए सीएपीएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन के पद पर भर्ती में ऊपरी आयु सीमा में छूट और शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2024 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में कुल स्वीकृत 10,45,751 के मुकाबले 84,106 पद खाली हैं। राय ने कहा कि मंत्रालय संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और संबंधित बलों के माध्यम से खाली पदों को शीघ्रता से भरने के लिए कदम उठा रहा है और उठाता रहेगा।
ये कदम उठाए…मेडिकल जांच का समय और कट ऑफ घटाया गया
राय ने बताया कि भर्ती में तेजी लाने के लिए मेडिकल जांच में लगने वाले समय को कम कर दिया गया है। वहीं कांस्टेबल/जीडी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंक भी घटा दिए गए हैं। इससे पर्याप्त उम्मीदवार मिल सकेंगे (खासकर उन श्रेणियों में जहां कमी देखी गई है)।
कांस्टेबल के पद पर शीघ्र भर्ती के लिए एसएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा, कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और सहायक कमांडेंट (सभी सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोडल बल को सामान्य ड्यूटी पदों पर भर्ती के समन्वय के लिए दीर्घकालिक आधार पर नामित किया गया है। ब्यूरो
केंद्रीय पुलिस बलों और असम राइफल्स में 84,106 पद खाली
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में कुल स्वीकृत पदों 10,45,751 के मुकाबले 84,106 पद खाली हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि एक जुलाई, 2024 तक खाली पदों को भरने के लिए सरकार कदम उठा रही है। उन्होंने बताया, अप्रैल, 2023 से फरवरी, 2024 के बीच 67,345 अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। अधिसूचित 64,091 रिक्तियां भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l