गोपालपुर थाने के कनौजी गांव में सोमवार की रात दो लुटेरे सीआरपीएफ हवलदार के घर में लूटपाट की नीयत से घुस गए। मगर परिवारवालों के जाग जाने के कारण दो राउंड हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में असम में सीआरपीएफ में हवलदार पद पर पदस्थापित कांग्रेस राय ने बताया कि मूल रूप में सारण के रहने वाले हैं। दो साल पहले गृह प्रवेश किया था। सोमवार की रात दो लुटेरे घर के पीछे से छत पर आ गए। उस समय बेटी पढ़ाई कर रही थी। अचानक छत से लोगों के बात करने की आवाज सुनाई दी तो बेटी ने तुरंत मां को मोबाइल कर दिया कहा कि कोई आदमी छत पर है।
इसके बाद मां ने पड़ोस के लोगों से मोबाइल कर पूरी बात बताई। पड़ोसी अपने घर से शोर करने लगे तब तक दोनों लुटेरे छत से कूद कर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। इस बीच गोपालपुर, परसाबाजार समेत आस पास के थानों की पुलिस पहुंची और गांव मे सर्च ऑपरेशन चलाया। थानेदार जावेद खान ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
SOURCE – DAINIK BHASKAR