हिसार पुलिस ने दिल्ली पुलिस और CRPF के जवान के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें मामला

हिसार: बरवाला पुलिस ने दिल्ली पुलिसकर्मी कर्मचारी और सीआरपीएफ के जवान पर टोल कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज किया है. टोल कर्मचारी का आरोप है कि हिसार के बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर दिल्ली पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान ने उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की थी. इस पूरी वारदात का वीडियो सामने आया है. जिसमें कार सवार युवक टोल कर्मचारी पर कार चढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

हिसार टोल पर मारपीट मामला: हालांकि इस हादसे में टोल कर्मचारी बाल-बाल बच गया. उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने पुलिस कर्मचारी और सीआरपीएफ जवान को पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस मामले में बरवाला पुलिस ने टोल कर्मचारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस कर्मचारी व सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया है.

टोल कर्मचारी खेडी जाबल निवास अमित ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीस जुलाई को दिल्ली पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवान ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वो बाल-बाल बच गया. इस मामले में बरवाला पुलिस ने बडनपुर निवासी संदीप कुमार जो दिल्ली में पुलिस में कार्यरत है और उसके ताऊ के लड़के सीआरपीएफ के जवान अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन अब टोल कर्मचारी ने मामला दर्ज करवा दिया है.

See also  नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद CRPF का कदम, 15 जिलों में बल तैनाती पर नजर रखेंगे 15 कमांडेंट

सीसीटीवी में कैद वारदात: आपको बता दें कि टोल पर बीस जुलाई को कर्मचारियों और दिल्ली पुलिस के जवान के बीच विवाद होने के बाद झड़प हुई थी. इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है. बरवाला पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि टोल कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस कर्मचारी और सीआरपीएफ जवान के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!