CAPF कार्मिक अवकाश पर जाने एवं आने के दौरान फिक्स एयर फेयर पर हवाई टिकट कर सकेंगे बुक , ASHOK TOUR AND TRAVEL के साथ MoU

सरकार द्वारा प्राधिकृत अशोक टूर एण्ड ट्रैवल्स (आई.टी.डी.सी.) कम्पनी द्वारा सीएपीएफ कार्मिकों को अवकाश पर जाने एवं आने के दौरान फिक्स एयर फेयर पर हवाई टिकट बुक कर यात्रा करने की सुविधा शुरू की गई है।

सीएपीएफ कार्मिकों को जो अवकाश के दौरान हवाई यात्रा करते हैं या आपातकालीन परिस्थितियों में हवाई यात्रा करनी पड़ जाती है, को फिक्स एयर फेयर की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु अशोक टूर एण्ड ट्रैवल कम्पनी द्वारा एयरलाईन्स के साथ समझौता ज्ञापन किया गया। जिसके तहत् सीएपीएफ कार्मिक जब भी (उदाहरणार्थ 1 महीना पहले या 1 दिन पहले) टिकट बुक करते हैं तो उक्त कम्पनी और एयरलाईन्स द्वारा उस सेक्टर/रूट पर फिक्स किये गये फेयर पर ही टिकट बुक होगा।

डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग व यूपीआई किसी भी माध्यम से टिकट बुक करने वाले कार्मिक को किराये की राशि ऑनलाईन भुगतान की सुविधा होगी।

यह सुविधा केवल सीएपीएफ कार्मिक एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के लिए ही लागू है। इस योजना के अन्तर्गत किसी भी अन्य कार्मिक या व्यक्ति का हवाई टिकट बुक करने की सख्त मनाही की गई है। किसी कार्मिक द्वारा साथी कार्मिक या व्यक्ति का टिकट बुक करने का मामला संज्ञान में आता तो सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

इस योजना के अन्तर्गत सीएपीएफ कार्मिक द्वारा स्वयं के लिए एवं परिवार के आश्रित सदस्यों के लिए साल भर में कितने भी टिकट बुक किये जा सकते हैं।

इस योजना के अन्तर्गत एयरलाईन्स द्वारा सीएपीएफ कार्मिक को फ्री सीट च्वॉईस एवं फ्री फूड उपलब्ध करवाये जाने की सुविधा होगी।


टिकट रद्द करने पर

टिकट बुक करने के बाद किन्हीं अपरिहार्य कारणों से यदि टिकट रद्द करना पड़ता है तो फ्लाईट टेक ऑफ होने से 24 घण्टे से पहले टिकट की पूर्ण राशि वापस हो जाएगी, फ्लाईट टेक ऑफ होने से 3 से 24 घण्टे के दौरान टिकट रद्द करते हैं तो रूपये 1500/- केन्सिलेशन चार्ज लगेगा और बकाया राशि रिफण्ड हो जाएगी और फ्लाईट टेक ऑफ होने के 3 घण्टे के अन्दर टिकट रद्द करने पर कोई रिफण्ड नहीं मिलेगा।

अशोक टूर एण्ड ट्रैवल्स कम्पनी द्वारा एप्प के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है केवल ब्राउजर के माध्यम से वेबसाईट www.attitdc.in पर जाकर वेलफेयर लोगइन टैब में सम्बन्धित कार्मिक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे उक्त कम्पनी द्वारा जांच करने के बाद अनुमोदित किया जाएगा और मेल के माध्यम से लोगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

    4 thoughts on “CAPF कार्मिक अवकाश पर जाने एवं आने के दौरान फिक्स एयर फेयर पर हवाई टिकट कर सकेंगे बुक , ASHOK TOUR AND TRAVEL के साथ MoU”

    Leave a Comment

    error: Content is protected !!