मंगलवार की सुबह बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पाकिस्तानी नागरिक को काबू किया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी पहचान पत्र और पाकिस्तानी 500 रुपए बरामद हुए हैं। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक सुबह करीब 9.05 जिले के सरहदी गांव राजाताल के इंटरनेशनल बार्डर पर जवान ड्यूटी कर रहे थे।
उसी दौरान उनको फेंस पार एक युवक आता दिखा। उसे ललकार कर रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद जवानों ने सावधानी बरतते हुए उसको घेर कर काबू कर लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITARY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l