BUDGET 2024 : NPS में EMPLOYEE योगदान को 10% से बढ़ाकर किया 14%, सैलरी पर पड़ेगा असर

Budget 2024 : एनपीएस को लेकर बजट 2024 में बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि अब एंप्लॉयर का कॉन्ट्रीब्यूशन 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया जा रहा है.

संसद में बजट 2024 (Budget 2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एनपीएस को लेकर बड़ा ऐलान किया. सरकार ने राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एंप्लॉयर का NPS कॉन्ट्रीब्यूशन अब बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है. अब तक ये 10 फीसदी था, जिसमें इजाफा किया गया है. इससे कर्मचारियों को लॉन्ग टर्म में और भी अधिक फायदा होगा. वहीं दूसरी ओर उनकी टेक होम सैलरी पर असर दिखाई देगा. 

नियोक्ता के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने के सरकार का ये फैसला ज्यादा से ज्यादा वेतनभोगियों को रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए एनपीएस को अपनाने में प्रेरित करेगा. इसी प्रकार, प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर के बैंकों और उपक्रमों में नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की आय से वेतन के 14 फीसदी तक की कटौती का प्रावधान करने का प्रस्ताव है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!