बीएसएफ जवान से साढ़े 8 लाख ठगे:जौनपुर में मछली पालन का झांसा देकर पति-पत्नी ने ठगा, केस दर्ज

जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बेलावा गांव निवासी पति-पत्नी पर पुलिस ने दीवानी न्यायालय के आदेश पर जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

अरबिंद सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी पियरी चौबेपुर वाराणसी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि माधुरी व उसका पति चंदन विश्वकर्मा निवासी बेलावा लेदुका थाना बदलापुर ने मछली पालन का व्यवसाय का कार्यालय खोलकर प्रार्थी से सात लाख रुपए 4 जून 2021 को फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ले लिए। जिस पर माधुरी की फोटो व हस्ताक्षर है।

मछली का दाना देने काे और पैसे मांगे

सात लाख लेने के बाद डेढ़ लाख रुपये मछली के चारा आदि के लिये लिया। लेकिन पति-पत्नी ने न तो चारा दिया और न ही मछली। दोनों अपना कार्यालय बंद कर भाग गये।

चेक देकर रोक दिया पेमेंट

प्रार्थी एग्रीमेंट के अनुसार 20 अप्रैल 2023 के उपरांत भुगतान हेतु जब दोनों चेक लगाए तो पति-पत्नी ने खाते पर रोक लगा दी। आरोप है कि पति-पत्नी दोनों पैसा नहीं देना चाह रहे हैं। चुनाव बाद छुट्टी लेकर घर आया तो माधुरी व चंदन की काफी खोजबीन किया।

इनके वर्तमान पता श्रीराम कालोनी निकट दीवानी कचहरी तिराहा थाना लाइन बाजार जौनपुर से पता किया तो यहां से भी लोग फरार हो चुके हैं। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने पति-पत्नी के विरुद्ध जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!