पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पदस्थापित बीएसएफ के एसआई नीरज पांडेय का शव पहुंचते ही गाँव में कोहराम मच गया तथा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर परिजनों के रुदन क्रंदन से शव देखने आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगो की भी आंखें भर आईं।
इससे पहले बीएसएफ के विशेष वाहन से जवानों के काफिले के साथ कोलकाता से माँझी लाये जा रहे शव की गाँव के बाइक सवार दर्जनों युवकों द्वारा छपरा शहर से माँझी तक अगुवानी किया। बाइक सवार युवक भारत माता की जय तथा नीरज भैया अमर रहें का नारा लगा रहे थे।
बताते चलें कि माँझी के अलियासपुर गाँव निवासी और सेना के पूर्व जेसीओ स्वामीनाथ पांडेय के पुत्र नीरज पांडेय का रविवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। सोमवार को माँझी श्मशान घाट पर मृतक का दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि मृतक के पुत्र आयुष पांडेय ने दी। तिरंगे में लिपटे शव को साथ आये जवानों ने सशस्त्र सलामी दी और छह राउंड फायरिंग भी की।
चार किमी लंबी निकली शवयात्रा
साथ आये बीएसएफ के जवानों ने बताया कि वे पिछले 31 वर्षों से बीएसएफ में तैनात थे और सात साल के बाद रिटायर होने वाले थे। परिजनों ने बताया कि निधन से महज दस दिन पहले ही उनका एसआई के पद पर परमोशन हुआ था तथा परिजनों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया था।
लेकिन शायद यही प्रमोशन परिजनों के जेहन में उनका अंतिम यादगार भी बनकर रह गया। अलियासपुर से माँझी तक की लगभग चार किमी लम्बी निकली शवयात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री हैं और दोनों अविवाहित हैं। मृतक का पुत्र आयुष पांडेय यूपीएससी की तैयारी कर रहा है, जबकि पुत्री दिल्ली में शिक्षिका है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l