भारत-पाक सीमा पर गश्त कर रहे BSF के अफसर और जवान की मौत, भीषण गर्मी से गई जान

गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान ज्यादा गर्मी की वजह से एक अधिकारी और जवान की मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान दोनों गश्त पर थे और हरामी नाले के पास हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए. जमीन पर गिरने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मई महीने में ऐसी ही घटना राजस्थान में भी हुई थी.

गुजरात में भीषण गर्मी की वजह से पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक अफसर और एक जवान की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी और जवान की जान चली गई.

सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. एक सहायक कमांडेंट और एक हेड कांस्टेबल को हीट स्ट्रोक और शरीर में पानी की कमी का सामना करना पड़ा जिससे उनकी जान चली गई.

रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूटी पर जिस वक्त वो गिरे उस समय दोनों ‘जीरो लाइन’ गश्त पर थे. उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने के बाद दोनों बीएसएफ जवानों को भुज में एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

See also  BSF की 52वीं शूटिंग प्रतियोगिता: जबरदस्त मुकाबला, टॉप शूटर करेंगे ताकत का प्रदर्शन

जैसलमेर में भी हुई थी गर्मी से जवान की मौत

बता दें कि इससे पहले बीते मई महीने में राजस्थान में भी गर्मी की वजह से एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी. मई महीने में भीषण गर्मी के कारण जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्ती के दौरान बीएसफ जवान की जान चली गई थी. इस जवान की मौत भी हीट स्ट्रोक की वजह से हुई थी.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!