बॉक्सिंग खिलाड़ी रेखा का CISF में हेड कांस्टेबल पद पर चयन, सम्मानित

रेवाड़ी | कोसली गांव की बॉक्सिंग खिलाड़ी रेखा यादव पुत्री लक्ष्मीनारायण यादव का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल पद (स्पोर्ट्स कोटा) पर हुआ है। अखिल भारतीय स्तर पर हुई भर्ती में रेखा का चयन 60 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है। रेखा यादव राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में बॉक्सिंग कोच ममता देवी के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है।

इससे पहले रेखा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके सीआईएसएफ में चयन होने पर सम्मान समारोह में भारतीय सेना में बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे कैप्टन कर्मबीर सिंह ने अपने स्पोर्ट्स किट खिलाड़ियों को भेंट कर विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कोसली सरपंच रामकिशन जांगड़ा, समाजसेवी ओमप्रकाश डाबला, सतबीर सिंह, पंच शारदा, पंच राजेंदर सिंह, सुनील कुमार सहित भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यासरत युवाओं व खिलाड़ियों ने रेखा यादव व बॉक्सिंग कोच ममता देवी को बधाई दी है।


दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का हमला, CISF के 6 जवान घायल, एक की हालत गंभीर

Leave a Comment

error: Content is protected !!