CRPF सूबेदार मेजर की हृदयगति रुकने से मौत

भागलपुर। क्षेत्र के नरियांव गाव निवासी श्यामनारायण मिश्र पुत्र स्व राधामोहन सीआरपीएफ में सूबेदार मेजर पद पर छतीसगढ़ के थनंड़ जनपद के 211 बटालियन में तैनात थे। गुरुवार की रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर रायपुर से वायुमार्ग द्वारा दिल्ली बनारस होते हुए शनिवार को गांव पहुंचेगा।

उनके निधन की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूबेदार श्यामनारायण मिश्र के बेटे मनीष ने बताया की गुरुवार को रात 8:20 बजे फोन आया की पिता जी की तबीयत खराब है। सीने में दर्द के बाद ये गिर पड़े हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है आप आ जाए। अभी हम घर से निकल ही रहे थे की सूचना मिली की वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शव पंचनामा करा कर पैतृक निवास भेजा जा रहा है। परिजनों के अनुसार वे 10 दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर गये थे।

चार जुलाई 1985को वे रामपुर से भर्ती हुए थे। दो वर्ष पहले ही इनका प्रमोशन सूबेदार मेजर पद पर हुआ था। वे इसी वर्ष सेवानिवृत होने वाले थे। उनकी मौत पर पत्नी मंजू मिश्रा, बेटी ज्योति मिश्रा, बेटा मनीष मिश्रा, प्रेम नारायण मिश्र, पंकज, श्रीनिवास, धीरज, मुन्ना सहित अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

See also  RAF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!