BSF जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत

साढौरा। हिसार बीएसएफ यूनिट में तैनात गांव सरांवा निवासी कांस्टेबल धर्मदास पुत्र भादू राम की मंगलवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। धर्म दास की तबीयत बिगड़ने का पता चलते ही बीएसएफ के जवान उसे उपचार के यूनिट अस्पताल लेकर गए। बाद से उसे अमरोहा में निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उन्हें रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


कांस्टेबल धर्म दास का पार्थिव शरीर गुरुवार देर शाम को उसके पैतृक गांव सरावां में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।इसके बाद गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

गांव सरावां निवासी धर्मदास पुत्र भादू राम 2005 में बीएसएफ में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। उनके दो बेटे 17 वर्षीय नवनीत व 15 वर्षीय भार्गव हैं। फिलहाल धर्म दास की तैनाती हिसार की 9 बटालियन में थी। उनकी यूनिट के डिप्टी कमांडर देवेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि 16 जुलाई को यूनिट में ही धर्म दास की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे तुरंत यूनिट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार न होने चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

जांच में पता चला कि धर्म दास को ब्रेन हेमरेज हुआ था। 17 जुलाई को चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल धर्म दास की पत्नी हेमलता, बेटे नवनीत व भार्गव, भाई जसवंत सिंह, माता शकुंतला देवी और पिता भादू राम का रो-रोकर बुरा हाल था। हिसार से आई 9 बटालियन के जवानों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ मृत सैनिक धर्म दास को सलामी दी।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार


इस दौरान विधायक रेणु बाला, एसडीएम देवेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार, एसएचओ अनिल राणा, सुरक्षा एजेंट पदम राणा, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल संधू ने सैनिक के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बड़े बेटे नवनीत ने शव को मुखाग्नि दी। जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!