आतंकियों की हवा होगी टाइट! CRPF अब AI का करेगी इस्तेमाल 

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए CRPF आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस यूएवी का इस्तेमाल करेगी.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CRPF लगभग 240 यूएवी तैनात कर किए हैं.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों से स्तब्ध केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) निगरानी और ऑपरेशन के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस यूएवी को अपनाकर अपने आतंकवाद विरोधी अभियान को और आगे ले जाने की तैयारी कर रही है. गृह मंत्रालय में हाल ही में हुई बैठक के बाद सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में एआई से लैस यूएवी तैनात करने का फैसला किया है. फिलहाल सेना ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि ये एआई-एनेबल यूएवी हथियारों, वाहनों और अन्य वस्तुओं की पहचान कर उन्हें निशाना बना सकते हैं. साथ ही यह रियल टाइम में डेटा प्रोसेस कर सकते हैं और बिना देरी के इसे कंट्रोल रूम में भेज सकते हैं.”

240 यूएवी तैनात
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के परिचालन क्षेत्रों में लगभग 240 यूएवी तैनात किए गए हैं, जिनमें पुरानी तकनीक है और उनकी क्षमताएं सीमित हैं. ऐसे में एआई-एनेबल यूएवी निश्चित रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों को बूस्ट देंगे.” अधिकारी के अनुसार, इन यूएवी को कम से कम मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी. ये एआई टेक्नोलॉजी के आधार पर बिना किसी देरी के निगरानी और ओपरेशन करने में भी सक्षम होंगे.

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

डोडा में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि के बीच आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 32 महीनों में जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई के दौरान 48 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. बीते सोमवार को भी डोडा जिले में हुए आतंकी हमले में सेना के एक कैप्टन समेत चार सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई.

तीन जिलों में जवानों की संख्या बढ़ाई गई
आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को डोडा, पुंछ और राजौरी के पहाड़ी इलाकों को कवर करने के लिए कहा गया है, जहां आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है और आतंकवाद से निपटने के लिए क्षेत्रवार तैनाती की गई है. अधिकारी के अनुसार, इन तीन जिलों में जवानों की संख्या बहुत सीमित थी, लेकिन अब इन इलाकों में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा, साथ ही जरूरी वाहनों और हथियारों की भी व्यवस्था की जाएगी.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!